नई दिल्ली: इंडियन आर्मी में अग्निवीर बनना चाहते हैं, तो आप भारतीय सेना की रैली के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर चल रही है। जिसकी खत्म हो रही लास्ट डेट अब आगे बढ़ा दी गई है। जो अभ्यर्थी अभी तक इसमें अप्लाई नहीं कर पाएं हैं, वो फटाफट 25 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कर दें। फॉर्म भरने के बाद ही आप आर्मी की इस रैली में शामिल हो सकेंगे। इस भर्ती की लिखित परीक्षा जून 2025 में होनी संभावित है।
Powered by myUpchar
पद की डिटेल्स
इंडियन आर्मी अग्निवीर रैली की यह भर्ती अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क व स्टोर कीपर, टेक्निकल, सैनिक फार्मा समेत अन्य सरकारी नौकरी पदों के लिए हैं। विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। इनमें 8वीं पास से लेकर 12वीं, बैचलर/मास्टर्स/बीसीए/एमसीए/बीटेक/बी.एससी/एम.एससी आदि के डिग्री धारक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सबकी एज लिमिट भी अलग-अलग है।
Powered by myUpchar
पद अग्निवीर आयुसीमा
अग्निवीर (जीडी/टेक्निकल/असिस्टेंट/ट्रेड्समैन) 17.5 से 21 वर्ष
सोल्जर टेक्निकल 17.5 से 23 वर्ष
सिपाही फार्मा 19 से 25 वर्ष
जेसीओ धार्मिक शिक्षक 1 अक्टूबर 2025 तक 27 से 34 वर्ष
जेसीओ कैटरिंग 1 अक्टूबर 2025 तक 21 से 27 वर्ष
हवलदार 20 से 25 वर्ष
मिलेगा बोनस अंक
आईटीआई डिप्लोमा/पॉलिटेक्निक डिप्लोमा/एनसीसी प्रमाण पत्र/स्पॉट्स प्रमाण पत्र धारकों को अधिकतम बोनस दिया जाएगा। भर्ती के किसी भी चरण में फर्जी प्रमाण पत्र/फर्जी दावे पेश करने वाले उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
दलालों से सावधान रहें
दलालों के झांसे में नहीं आएं। भारतीय सेना में भर्ती पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी है।
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी :
- – उम्मीदवारों को अपने आधार कार्ड को डिजिलॉकर से लिंक करना होगा.
- – आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और एक्टिव ईमेल आईडी की आवश्यकता होगी.
अग्निवीर भर्ती में इस बार क्या बदला?
इस बार अग्निवीर भर्ती में वैसे तो कई तरह के बदलाव किए गए हैं। लेकिन इसमें 4 बदलाव प्रमुख हैं। अग्निवीर की लिखित परीक्षा 13 भाषाओं में होगी। जिसमें, हिंदी से लेकर अंग्रेजी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, उड़िया, बंगाली, उर्दू, गुजराती, मराठी और असमिया शामिल हैं। दौड़ की भी इस बार चार कैटेगिरी रखी गई हैं। साथ ही एक ही बार में अभ्यर्थी दो पद पर अप्लाई कर सकेंगे। सीईई फॉर्म में ही इसका विकल्प भरना होगा। इसके अलावा रैली में अभ्यर्थियों की आंखों और अंगुलियों का सत्यापन भी जरूरी होगा। दौड़ के समय ग्राउंड में ही आधार कार्ड से वेरिफाई कराने के लिए युवाओं के हाथ का छाप और आंख की रेटिना स्कैन की जाएगी।