चेन्नई। तमिलनाडु में भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन के पिता वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी अनंथन का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और द्रमुक सांसद कनिमोझी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचीं। तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने भी कुमारी अनंथन को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके निधन से तमिलनाडु में एक राजनीतिक युग का अंत हो गया।
Powered by myUpchar
गहरी साहित्यिक अंतर्दृष्टि के लिए जाने जाने वाले कुमारी अनंथन के निधन से यहां के राजनीतिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई। तमिलिसाई सुंदरराजन ने अपने पिता कुमारी अनंतन के निधन पर भावनात्मक नोट लिखा है । एआईएडीएमके और तमिलनाडु कांग्रेस ने शोक जताया है। कांग्रेस ने कहा कि कुमारी अनंथन वरिष्ठ नेता और महान साहित्यकार थे। उन्हें ईमानदारी, जनता के प्रति समर्पण और तमिल साहित्य के प्रति उनके गहन योगदान को याद किया।
Powered by myUpchar
वैचारिक मतभेदों के बावजूद सांसद कनिमोझी करुणानिधि तमिलसाई सुंदरराजन के निवास पर अपनी व्यक्तिगत संवेदना व्यक्त करने पहुंचीं। डीएमके, पीएमके और अन्य क्षेत्रीय दलों के दिग्गज नेताओं ने भी दुख व्यक्त किया है।