कोडरमा। ग्रिजली काॅलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर भारत सरकार के युवा एवं खेलकूद मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत महाविद्यालय के बी.एड. सत्र 2023-25 के सभी प्रशिक्षुओं, सभी सहायक प्राध्यापक एवं सभी सदस्यों को महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल सह कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा ने समाज में राष्ट्रीय सेवा योजना के योगदान को बताया। तत्पश्चात् सभी महाविद्यालय सदस्यों एवं प्रशिक्षुओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई। वहीं उन्होंने कहा कि वसुंधरा को स्वच्छ रखना हम सभी का दायित्व है। स्वच्छता रखने से विभिन्न बीमारियों से बचा जा सकता है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्रशिक्षुओं द्वारा महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गांव इंदरवाटांड़ में विभिन्न स्थानों की साफ सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया एवं उक्त अवसर उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए ग्रामीण बच्चों को हैंडवाश कराया।
मौके पर डाॅ. संजीता कुमारी, डाॅ. मनीष कुमार पासवान, डाॅ. पूजा कुमारी, वीरेंद्र यादव, गौतम कुमार, मनीष कुमार सिन्हा, संजीत कुमार, अनिल दास, सीताराम यादव, सुधीर साव, विवेक कुमार, ओंकार कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।