चेन्नई। हरियाणा स्टीलर्स ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए सोमवार रात यहां एसडीएटी मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सीजन के 41वें मैच में तमिल थलाइवाज को 42-29 के स्कोर के बड़े अंतर से हरा दिया। हरियाणा के लिए शिवम ने आठ और जयदीप दहिया ने सात अंक लिए। तमिल थलाइवाज के लिए साहिल गुलिया ने डिफेंस में 10 अंक बटोरे।
हरियाणा की सात मैचों में लगातार पांचवीं जीत है और टीम के अब 26 अंक हो गए हैं और अब वह दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। तमिल थलाइवाज को सात मैचों में पांचवीं हार का मुंह देखना पड़ा है। तमिल थलाइवाज को अपने होम लेग में अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है।
हरियाणा स्टीलर्स ने मेजबान तमिल थलाइवाज के खिलाफ डिफेंस में शानदार शुरुआत की और पहले पांच मिनट के अंदर 4-1 का स्कोर कर लिया। हरियाणा की टीम ने आगे भी अपनी डिफेंस को मजबूत रखते हुए पहले 10 मिनट के खेल में 6-3 के स्कोर के साथ तीन अंकों की बढ़त कायम कर ली। थलाइवाज ने हालांकि अगले ही मिनट में सुपर टैकल करके हरियाणा की बढ़त को केवल एक अंक परत लाकर सीमित कर दिया।
12वें मिनट में विनय ने सुपर रेड करके तमिल थलाइवाज को ऑल आउट कर दिया और पांच अंक हासिल कर लिए। इसके साथ ही हरियाणा ने मुकाबले में 14-7 की शानदार लीड ले ली। दो मिनट बाद सिद्धार्थ देसाई टैकल कर लिए गए और तमिल की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई। लेकिन एक समय को लगा कि पांच अंकों का फासला कर हो रहा है, कि तभी हरियाणा ने फिर से अपनी बढ़त को मजबूत कर लिया।
हरियाणा ने रेड के साथ साथ डिफेंस में लगातार अंक लेना जारी रखा और अपनी लीड को सात अंकों तक पहुंचा दिया। टीम ने इसी के साथ छह अंकों की बढ़त लेकर 18-12 के स्कोर के साथ पहले हाफ की समाप्ति की।
दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद हरियाणा ने लगातार अंक लेना जारी रखा जबकि तमिल थलाइवाज भी धीरे-धीरे मुकाबले में लौटने लगी। हालांकि इसके बावजूद हरियाणा के पास 10 अंकों की शानदार लीड थी। 27वें मिनट में हिमांशु ने सुपर रेड करके तमिल की टीम को मुकाबले में बनाए रखने की कोशिश की।
तमिल थलाइवाज की शानदार वापसी के कारण हरियाणा की टीम ऑल आउट की कगार पर पहुंच चुकी थी। लेकिन 29वें मिनट में हरियाणा ने डिफेंडरों ने सुपर टैकल करके ऑल आउट की संभावना को खारिज कर दिया। इसी बीच राहुल सेठपाल ने अपना हाई 5 भी पूरा कर लिया। 30वें मिनट तक हरियाणा के पास 8 अंकों की लीड थी और उसका स्कोर 29-21 का था।
अगले कुछ मिनटों में हरियाणा ने सुपर टैकल करके अपनी बढ़त को 10 अंकों तक पहुंचा दिया। 32वें मिनट में डू ऑर डाई में आए अजिंक्य पवार सुपर टैकल हो गए और हरियाणा स्टीलर्स का स्कोर 35-22 का हो गया। देखते ही देखते हरियाणा की बढ़कर 13 अंकों तक जा पहुंची और टीम ने इसे अंत तक कायम रखते हुए 42-29 के स्कोर के साथ सीजन की अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर ली।