हजारीबाग। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के कुशल और सफल नेतृत्व में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र और हजारीबाग जिले में एनडीए गठबंधन ने इतिहास रच दिया है। हजारीबाग जिले के सभी पांच विधानसभा और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सभी चारों विधानसभा क्षेत्र में एनडीए का पताखा लहराया है। हजारीबाग जिले से इस बड़ी जीत सुनिश्चित होते ही हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल अत्यंत हर्षित होकर बाजार समिति स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और जीते हुए प्रत्याशियों से मिलकर उन्हें बधाई दिया और विक्ट्री निशान दिखाकर खुशी का इजहार किया।
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने मतगणना केंद्र में मीडिया से बात करते हुए खुशी का इज़हर करते हुए कहा कि हजारीबाग की जनता ने एनडीए प्रत्याशियों विशेषकर भाजपा प्रत्याशियों को अपना भरपूर स्नेह, प्रेम और समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि गर्व की बात यह है कि बीजेपी प्रत्याशियों के बड़े मार्जिन के जीत में हजारीबाग एक, दो और तीन नम्बर पर संभवतः रहेगा। सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र और जिले के तमाम मतदाताओं का आभार जताते हुए धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने विकास के लिए अपना वोट दिया है हमलोग मिलकर हजारीबाग को आगे ले जाने का पूरा प्रयास करेंगे।
झारखंड की सत्ता पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड की जनता ने जिन्हें जनादेश दिया है वह सरकार चलाएंगे लेकिन पहले की तरह हम लोग मजबूत विपक्ष की भूमिका में राज्यहित और राज्य के जनता के हित में कार्य करेंगे। ज्ञात हो कि हजारीबाग जिले से बरही से बीजेपी के मनोज कुमार यादव, बरकट्ठा से बीजेपी प्रत्याशी अमित कुमार यादव, बड़कागांव से बीजेपी प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी, मांडू से आजसू के निर्मल महतो उर्फ़ तिवारी महतो, हजारीबाग सदर से बीजेपी के प्रदीप प्रसाद ने जीत दर्ज किया है।