पश्चिमी सिंहभूम। जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए भाकपा माओवादी नक्सली के लगाए गए आइईडी बम की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल है। घटना के बाद पुलिस को सूचना देर से मिली, इसलिए पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना नहीं हो पायी है। सोमवार को पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना होगी। जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना अंतर्गत रेला गांव के समीप नक्सलियों के द्वारा पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए आईईडी बम ब्लास्ट होने से एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि पुलिस को ब्लास्ट का पता देर शाम लगा। मृतक गोईलकेरा थाना के अंतर्गत रेला गांव निवासी बिष्णु होनहागा (25) के रूप में कई गई है। बताया जाता है कि मृतक रविवार सुबह जंगल लकड़ी लाने जाने के दौरान नक्सलियों के द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गया और उसके दाहिना पैर आईईडी पर पड़ जाने से उसके पैर का चिथड़े उड़ गए, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाद में ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय गोइलकेरा पुलिस को दी। लेकिन पुलिस नक्सल प्रभावित होने के कारण घटनास्थल रवाना नहीं हो पाया। घटना के बाद से लोगों में काफी दहशत है। इधर घटना के संबंध में एसपी अभिषेक ने कहा कि सूचना मिला लेकिन अभी तक विस्तार जानकारी नहीं मिला है पुलिस इसकी जांच कर रही है।
पुलिस की ओर से भाकपा माओवादी नक्सलियों का खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान अब तक कई निर्दोष ग्रामीणों का मौत हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार पुलिस द्वारा नक्सलियों खिलाफ चला जा रहा है अभियान के दौरान नक्सलियों ने जगह-जगह पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी बम लगा चुके हैं।