दुमका। दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने पांच थाना प्रभारी समेत नौ पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया गया है। इससे संबंधित आदेश शनिवार को जारी कर दिया गया है।शिकारीपाड़ा थाना में तैनात एसआई मनोज करमाली को गोपीकांदर थाना प्रभारी बनाया गया है। जामा थाना प्रभारी जितेन्द्र साहु को हंसडीहा थाना प्रभारी बनाया गया है। सरैयाहाट थाना में तैनात एसआई आनन्द कुमार साहा को तालझारी थाना प्रभारी बनाया गया है।
जरमुंडी थाना में तैनात नित्यानंद भोक्ता को काठीकुंड थाना प्रभारी बनाया गया है। जामा थाना में तैनात एसआई उत्तम पासवान को जामा थाना का जिम्मा सौंपा गया है। वही गोपीकान्दर थाना प्रभारी दिलीप पाल, हंसडीहा थाना प्रभारी रोहित कुमार, तालझारी थाना प्रभारी सन्तोष कुमार और काठीकुण्ड थाना प्रभारी रूपेश कुमार को पुलिस केन्द्र दुमका भेज दिया गया है। वही पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब योगदान देने का निर्देश दिया गया है।