चेन्नई/नई दिल्ली। आयकर विभाग ने द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) सांसद एस. जगतरक्षकन के चेन्नई स्थित आवास एवं कार्यालय पर छापेमारी की है। विभाग की ओर से 40 से ज्यादा ठिकानों पर तलाशी की जा रही है।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि तमिलनाडु में आयकर विभाग ने डीएमके सांसद एस. जगतरक्षकन के घर और ऑफिस पर छापा मारा है। आयकर विभाग की टीम ने एक साथ 40 से ज्यादा ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया है। जानकारी के मुताबिक यह टैक्स चोरी से जुड़ा मामला है।
आयकर विभाग का तलाशी अभियान जगतरक्षकन के घर, कार्यालय, लग्जरी होटल, अस्पताल, शिक्षण संस्थान में चल रहा है। वहीं, डीएमके कार्यकर्ताओं ने आयकर विभाग की छापेमारी की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि तीन साल पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एस. जगतरक्षकन की 89 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया था।