पलामू। प्रमंडलीय मुख्यालय डालटनगंज से यात्री बस सेवाएं बंद करने का निर्णय फिलहाल वापस ले लिया गया है। बुधवार की सुबह से किसी यात्री बस को नहीं चलाने का निर्णय लिया गया था लेकिन मंगलवार की शाम जिला परिवहन पदाधिकारी मो अनवर हुसैन, एमवीआई एवं बस ऑनर एसोसिएशन की डीटीओ कार्यालय में हुई बैठक के बाद हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने गंभीरतापूर्वक बस ऑनर एसोसिएशन की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
पलामू जिला ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने मंगलवार पूर्वाह्न मांगों के पूरा होने तक अनिश्चितकालीन बस परिवहन नहीं करने का निर्णय था। एसोसिएशन के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह ने कहा था कि प्रशासन के अड़ियल रवैये के कारण उन्हें ऐसा निर्णय लेना पड़ रहा है। बसों चलाने, नहीं चलाने को लेकर पूरे दिन माहौल गर्म रहा।
एसोसिएशन ने की प्रमुख मांग है कि टेम्पो को 16 किलोमीटर चलने की ही इजाजत है। अभी टेम्पो गढ़वा, लातेहार, रांची, औरंगाबाद जा रहा है, जो सोचनीय है। दुर्घटनाएं भी ज्यादा हो रही हैं। एसोसिएशन ने कहा कि उनकी मांगों पर अगले कुछ दिनों तक निर्णय नहीं लिया जाता है तो हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे।