रांची। झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। इसके लिए सभी राजनीतिक दल चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इस बीच भाषणों में हेट स्पीच भी बढ़ने लगा है। इस पर चुनाव आयोग की भी नजर है। इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा के जरिये दिए जा रहे हेट स्पीच को लेकर आईएनडीआईए ( इंडिया )गठबंधन एकजुट है। वहीं हिमंता विस्वा सरमा के हेट स्पीच को लेकर इंडिया गठबंधन काफी गंभीर है। हिमंता के बढ़ते हेट स्पीच को देखते हुए इंडिया गठबंधन के प्रतिनिधियों ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शनिवार को मुलाकात की और ज्ञापन सौंपकर इस मामले को गंभीरता से लेने की मांग की।
इंडिया गठबंधन ने संयुक्त रुप से मांग कि है कि चुनाव आयोग के जरिये बिना किसी देरी के उनके खिलाफ सख्त और सबसे कठोर कार्रवाई की जाए ताकि यह दिखाया जा सके कि आयोग किसी भी व्यक्ति के ऐसे कार्यों का समर्थन नहीं करता है जो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को बाधित कर सकते हैं। यदि अगले 24 घंटों में आयोग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो हम कानूनी उपाय के लिए उचित कानूनी मंचों पर जाने के लिए बाध्य होंगे, जिसमें आयोग को हिमंता विस्वा सरमा के इस अत्यंत निंदनीय कृत्य को रोकने में अपनी विफलता का स्पष्टीकरण देना होगा।