KhabarMantra: रॉयल चल्लेंजेर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जायेगा आज का मुकाबला. ये मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा. इस मैच में RCB की नज़र प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने पर होगी. RCB अभी पॉइंट्स टेबल में 14 अंक के साथ है , और अगर आज वो मैच जीत जाते है तो वो 16 अंक प्राप्त कर क्वालीफाई कर जायेंगे.
Powered by myUpchar
जहां तक चेन्नई का सवाल है तो वो 10 मैच में केवल चार अंक ही प्राप्त कर पाई , और पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. पर RCB के लिए ये मुकाबला बहुत एहेम रहेगा. RCB की नज़र टॉप 2 में जगह बनाने के ऊपर होगी ताकि फाइनल्स में पहुँचने के लिए उसे दो मौके मिले.
Powered by myUpchar
CSK और RCB के फैन्स के लिए ये एक खास मैच हो सकता है , क्युकी ये आखिरी बार हो सकता है जब धोनी और कोहली एक दुसरे के आमने सामने ऐसे खेल रहे हो. सूत्रों के अनुसार धोनी का परफॉरमेंस इस सीजन कुछ ख़ास नहीं रहा ऐसे में उनपर सन्यास लेने का काफी प्रेशर है.

दोनो टीमों का स्क्वॉड:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान) फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, कृणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, लुंगी एनगिडी, लियाम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह, मनोज भांडागे, रसिख दार सलाम, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, दीपक हुडा, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, अंशुल कंबोज, आर अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, सी आंद्रे सिद्धार्थ, वंश बेदी