KhabarMantra: गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से मात दी. इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें कप्तान शुभमन गिल (76 रन), साई सुदर्शन (48 रन) और जोस बटलर (64 रन) ने अहम भूमिका निभाई. जवाब में हैदराबाद की टीम 186/6 ही बना सकी, जिसमें अभिषेक शर्मा (74 रन, 41 गेंद) ने संघर्ष किया, लेकिन बाकी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सके.

शुभमन गिल और अंपायरों के बीच गरमागरम बहस
इस मुकाबले में शुभमन गिल दो बार अंपायरों से उलझते नजर आए. पहली घटना 14वें ओवर में हुई, जब अभिषेक शर्मा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील को अंपायर ने नकार दिया. गुजरात ने डीआरएस लिया, लेकिन रिप्ले में गेंद के पिचिंग पॉइंट की पुष्टि नहीं हो सकी, जिससे गिल नाराज हो गए. उन्होंने अंपायरों से तीखी बहस की, और स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि अभिषेक शर्मा को खुद बीच में आकर गिल को शांत करना पड़ा.

दूसरी घटना गिल के रन आउट के दौरान हुई. जब तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया, तो गिल डगआउट में जाते हुए चौथे अंपायर से नाराजगी जताते दिखे. मैच के बाद उन्होंने कहा, “कभी-कभी जब आप अपना 110 प्रतिशत देते हैं, तो भावनाएँ हावी हो जाती हैं.”
गुजरात की रणनीति और ऐतिहासिक रिकॉर्ड
गुजरात की पारी में सिर्फ 22 डॉट बॉल्स थीं, जो आईपीएल इतिहास में सबसे कम में से एक है. गिल ने इस रणनीति पर कहा, “हमने ऐसा करने की कोई योजना नहीं बनाई थी, बस अपना स्वाभाविक खेल खेला.”
गुजरात ने अपने घरेलू मैदान पर 200+ स्कोर डिफेंड करने का अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा. इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद लगभग प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई.










