कोडरमा। जैक के स्थापना दिवस पर शनिवार को जैक सभागार रांची में आयोजित कार्यक्रम में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में राज्य में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसमें इंटर काॅमर्स के रिजल्ट में 475 अंक प्राप्त कर स्टेट थर्ड टाॅपर बनी जिले के झुमरीतिलैया ताराटांड निवासी रिया केसरी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो उपस्थित थे। उनके द्वारा प्रतिभावान बच्चों को नगद पुरस्कार, मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
वहीं रिया केसरी को विधानसभा अध्यक्ष ने दस हजार रुपए नगद राशि, कांस्य पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को अपने कौशल और प्रतिभा से सफलता की शिकार पर पहुंचने की शुभकामनाएं दी। वहीं रिया ने कहा कि राज्य स्तर पर सम्मानित होने से उन्हें भविष्य में और भी बेहतर करने की सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी।