रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह संकल्प पत्र जारी किया है. शाह झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनका यह दौरा काफी अहम है. अपने दौरे के दौरान वह तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. अमित शाह घाटशिला, सिमरिया व बरकट्ठा में चुनावी सभा कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगेंगे. भाजपा ने अपने घोषणा पत्र का नाम संकल्प पत्र दिया है. इसमें भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती को ध्यान में रख कर 150 संकल्प रखे गये हैं. संकल्प पत्र में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में लागू की गयी वैसी कई योजनाओं को फिर से लागू करने की घोषणा हो सकती है, जिसे मौजूदा सरकार ने बंद कर दिया है. इसी संकल्पपत्र के जरिए भारतीय जनता पार्टी चुनावी मैदान में उतरने वाली है.
शाह ने क्या कहा
इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता को कैसी सरकार चाहिए ये उन्हें तय करना है. हम झारखंड को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे. झारखंड में कुशासन और भ्रष्टाचार का अंत करेंगे. बीजेपी माटी, बेटी और रोटी की सुरक्षा करेगी. अमित शाह ने कहा कि यह चुनाव झारखंड का भविष्य सुनिश्चित करने वाला चुनाव है. झारखंड की जनता को तय करना है कैसी सरकार चाहिए ये आपको तय करना है. जनता गरीब कल्याण वाली सरकार चुनेगी. युवाओं को बीजेपी से उम्मीद है. झारखंड में घुसपैठिए जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. हम झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ को रोकेंगे. झारखंड को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे.
उन्होंने आगे कहा कि गरीब कल्याण, युवाओं का भविष्य, महिलाओं की सुरक्षा…सब कुछ संकल्प पत्र में है. झारखंड को बीजेपी ने बनाया. अब संवारने का काम भी हमलोग करेंगे. मौजूदा सरकार ने मोदी सरकार की सभी विकास योजनाओं को ठप्प कर दिया. हम झारखंड के विकास, सुरक्षा, करप्शन खत्म करने के लिए काम करेंगे. यह सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है. कांग्रेस हमेशा से पिछड़ों के खिलाफ रही है जबकि मोदी जी ने पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण देकर उनकी मान को बढ़ाया है. एक आदिवासी महिला को देश का राष्ट्रपति बनाकर मान बढ़ाया है.
घोषणा पत्र समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत ये नेता रहे मौजूद
घोषणा पत्र समारोह में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा चुनाव सह प्रभारी व असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी समेत कई नेता मौजूद रहें.
संकल्प पत्र के बड़े वादे
- गोगो दीदी योजना में हर महिला को हर महीने 2100 रुपये
- दिवाली और रक्षाबंधन पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त
- पांच साल में पांच लाख रोजगार का सृजन
- 287500 सरकारी पदों पर भर्ती करेंगे
- हर साल एक लाख युवा को रोजगार के अवसर
- हर माह युवा को 2000 रुपये रोजगार भत्ता
- हर गरीब को पांच साल में पक्का मकान
- 21 लाख घर पीएम आवास के तहत पूरा करेंगे
- पेपर लाक की सीबीआई/SIT जांच कराएंगे
- घुसपैठिए से भूमि कब्जा मुक्त कराएंगे
- 500 करोड खर्च कर सिद्धो कानो शोध केंद्र बनाएंगे
- झारखंड में बीजेपी UCC लाएगी पर UCC से आदिवासियों को बाहर रखेंगे
- 10 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज और हर जिले में एक नर्सिंग प्रशिक्षण कॉलेज खोलेंगे
- कुशासन और करप्शन की जांच के लिए एक जांच आयोग का गठन करेंगे
- गो तस्करी से राज्य को मुक्त करेंगे
- धान की खरीद को 3100 रुपये प्रति क्विंटल करेंगे
- Diamond quadrilateral expressway बनाएंगे
- देश के प्रमुख शहरों में जोहार झारखंड भवन का निर्माण होगा
- MSP तंत्र में अरहर और मड़ुआ को शामिल करेंगे
महिलाओं के नाम से एक रुपये में रजिस्ट्री
इसमें महिलाओं के नाम से एक रुपये में रजिस्ट्री व मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना शामिल है. पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में किसानों को एक एकड़ दर से प्रति वर्ष पांच हजार रुपये (अधिकतम पांच एकड़ तक 25 हजार रुपये) रुपये दिये जाते थे. इससे पहले प्रदेश भाजपा ने पंचप्रण जारी कर पार्टी के संकल्प को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है
बांग्लादेशी घुसपैठ पर सियासी हमला तेज
इधर बीजेपी के संकल्प पत्र जारी करने से पहले झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ पर सियासी वार-पलटवार जारी है. लातेहार की सभा में असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने ‘हिंदू एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे को दोहराया. इसके अलावा उन्होंने काग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री आलमगीर आलम और इरफान अंसारी पर अटैक किया. इसे लेकर जेएमएम समेत इंडिया ब्लॉक के सभी नेताओं ने चुनाव आयोग से सीएम हिमंत विश्व शर्मा की शिकायत की.
कल प्रधानमंत्री मोदी की दो सभाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार नवंबर को चाईबासा व गढ़वा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. 10 नवंबर को प्रधानमंत्री एक बार फिर झारखंड आ सकते हैं. पार्टी की ओर से रांची व बोकारो में चुनावी सभा कराने की तैयारी की जा रही है.
दो चरणों में चुनाव
बता दें कि झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में चुनाव होना है. झारखंड में पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर और दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को संपन्न होगा. वहीं वोटों की गितनी और मतदान के नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे.