टेक डेस्क: रिलायंस जियो ने 999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान दोबारा लॉन्च कर दिया है। बता दें कि हाल ही में टैरिफ में इजाफे के बाद टेलिकॉम कंपनी ने इस प्लान की कीमत 3 जुलाई 2024 से बढ़ाकर 1199 रुपये कर दी थी। अब 999 रुपये वाले नए प्लान में नए फीचर्स और बेनिफिट दिए जा रहे हैं। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो ने 999 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी बढ़ा दी है। आपको बताते हैं 999 रुपये वाले नए रिलायंस जियो प्लान के बारे में विस्तार से…
रिलायंस जियो का 999 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो ने भले ही 999 रुपये वाले नए प्लान की वैलिडिटी बढ़ा दी हो लेकिन इसमें मिलने वाला डेटा कम कर दिया गया है। नए 999 रुपये वाले जियो रिचार्ज पैक में पहले 84 दिन की वैलिडिटी मिलती थी लेकिन अब कंपनी 14 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी इस पैक में ऑफर कर रही है। यानी यह रिचार्ज अब कुल 98 दिनों के लिए वैध होगा।
वहीं बात करें डेटा की तो इस प्लान में अब 2 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। यानी कुल 192 जीबी डेटा इस प्लान में ग्राहकों को अब मिलेगा। जबकि 3 जुलाई से पहले जियो के 999 रुपये वाले प्लान में 3 जीबी प्रति दिन के हिसाब से कुल 252 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा था।
बता दें कि डेली मिलने वाले 4G डेटा प्लान के कम होने के बावजूद 999 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता रहेगा। जिन इलाकों में जियो का ट्रू 5जी नेटवर्क उपलब्ध है ग्राहक इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G नेटवर्क का फायदा ले सकते हैं। आपको बता दें कि जियो नए रिचार्ज को ‘Hero 5G’ की ब्रैंडिंग के साथ ऑफर कर रही है। बता दें कि इससे पहले यह ब्रैंडिंग सिर्फ 349 रुपये वाले प्लान के लिए ही थी। 349 रुपये वाले एंट्री-लेवल प्लान में भी ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है।
बात करें 999 रुपये वाले नए रिचार्ज की तो बाकी जियो प्लान की तरह इसमें भी 100 SMS हर दिन, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
एयरटेल को टक्कर
वहीं बात करें जियो की प्रतिद्वन्दी एयरटेल की तो कंपनी के पास 979 रुपये वाला प्लान है जिसकी वैलिडिटी 84 दिन है और इसमें 2 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। ग्राहकों को एयरटेल के प्लान में भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100SMS हर दिन जैसी सुविधाएं मिलती हैं। एय़रटेल का प्लान भी अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करता है। लेकिन एयरटेल के प्लान में बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए फ्री ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप भी ग्राहकों को मिलती है।
निश्चित तौर पर 999 रुपये वाला प्लान पेश करने के साथ ही जियो ने नया दांव चला है ताकि ग्राहकों कंपनी के साथ बने रहें।