कोडरमा। जिला परिषद सदस्य महेंद्र प्रसाद यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा क्या की, कोडरमा में राजनीतिक सरगर्मी तेज होने की संभावना बढ़ गई है। वहीं जिप सदस्य महेंद्र प्रसाद यादव ने सावन माह के पहले सोमवारी के मौके पर ध्वाजाधारी धाम में सैकड़ों समर्थकों के साथ पुजा अर्चना कर अपने समर्थकों के बीच मीडिया के सामने आगामी विधानसभा चुनाव 2024 में कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में मजबूती से उतरने की बात कही।
वहीं उन्होंने कहा कोडरमा विधानसभा क्षेत्र की जनता को परिवर्तन चाहिए और कोई बेहतर विकल्प भी कोडरमा से नहीं है, इसलिए अपने समर्थकों के कहने पर मैं आगामी चुनाव में मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरूंगा। उन्होंने कहा कि 2015 में मैं निर्विरोध उपमुखिया का चुनाव जीता, 2022 में मैं जिला परिषद सदस्य बना और लोगों के सुख-दुख में अभी तक काम आता हूं और उनके बातों को सरकार व जिला प्रशासन तक पहुंचाने का काम करता हूं। आगे उन्होंने कहा अभी जो हालात है कोडरमा का उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि लोगों के सामने जिले में रोजगार का साधन बिल्कुल नहीं है।
नौजवान दूसरे प्रदेश पलायन करने को मजबूर है, जबकि कोडरमा को अभ्रक नगरी का दर्जा विश्व में दिया जाता है, फिर भी यहां लोग बेरोजगार है। शिक्षा के नाम पर यहां सिर्फ खानापूर्ति होती है, शिक्षा व्यवस्था बिल्कुल चैपट है, स्वास्थ्य व्यवस्था की बात करें तो गरीब मजदूरों को स्वास्थ्य व्यवस्था के नाम पर ठगा जा रहा है, हर तरफ भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया और इसे कोई देखने वाला नहीं।
आगे उन्होंने कहा कोडरमा जिले में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, और यहां का प्रशासन मात्रा मुकदर्शक बना हुआ है। उन्होंने कहा मैं अपने क्षेत्र की जनता के पास इसके अलावे अन्य मुद्दों के साथ जाऊंगा, मैं जीतूं या हारूं इससे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन अब यह सवाल उठाना मेरा दायित्व बन गया है और मजबूती के साथ इन सवालों को सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक पहुंचने का काम करूंगा।