कोडरमा। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डोमचांच थाना क्षेत्र के तेतरियाडीह रोड के समीप से अवैध ढिबरा लदे टाटा मैजिक वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एसपी को सूचना मिलने पर डोमचांच थाना प्रभारी पंचम तिग्गा के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसके बाद गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरूवार की सुबह करीब आठ बजे तेतरियाडीह रोड के पास से अवैध ढिबरा लदे टाटा मैजिक को जब्त किया गया व वाहन चालक व वाहन मालिक नावाडीह डोमचांच निवासी 35 वर्षीय दिवाकर कुमार मेहता पिता लखनलाल मेहता को गिरफ्तार किया गया। साथ ही अन्य संलिप्त लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
वाहन में चौबीस सिमेंट की बोरियों में भरा अवैध ढिबरा (माईका) जिसका वजन करीब 720 किलोग्राम लोड था। इस सन्दर्भ में डोमचांच थाना काण्ड सं. 04/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस छापेमारी दल में एएसआई नीरज कुमार, दिलशाद अली व डोमचांच थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।