कोडरमा। सिविल सर्जन डाॅ. अनिल कुमार ने एक निर्देश जारी कर सदर अस्पताल में आयुष्मान भारत के तहत पदस्थापित डाॅ. कुमार सौरभ को अनुशासनहीनता और कर्तव्यहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया है। सीएस द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि आपके (डाॅ. कुमार सौरभ) द्वारा बरती जा रही स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता के लिए बीते 7 फरवरी को आपसे स्पष्टीकरण की मांग की गई थी।
पुनः सदर अस्पताल उपाधीक्षक द्वारा 10 फरवरी को पत्र द्वारा सूचित किया गया कि बीते 9 फरवरी सांयकाल में पुनः आपके द्वारा आपातकालीन सेवाकक्ष में कार्य के दौरान भीड़ जुटाकर अपने आनन्द के लिए नारा लगवाया गया और इससे सम्बंधित वीडियो और फोटो वायरल किया गया जो आपके लापरवाही और अनुशासनहीनता को दर्शाता है, ऐसे में नियुक्ति पत्र में वर्णित सेवाशर्तों के कंडिका 6 एवं 13 के आलोक में तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त किया जाता है, साथ ही आप तीनों दिनों के अंदर स्पष्ट करें कि क्यों नही आपके इस कृत्य के लिए आपके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाय।