लखनऊ: माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मार दिया गया है। दोनों को भारी सुरक्षा घेरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। फायरिंग में पुलिस का सिपाही भी घायल हुआ है। गोली मारने वाले कौन थे, इस बारे में पता नहीं चल पाया है। यूपी के प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास कुछ युवक आए और तबाड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दोनों की मौत हो गई।
पुलिस ने हमलावरों को मौके से दबोच लिया है। इस पूरे हमले को बकायदा मीडिया और पुलिस के सामने अंजाम दिया गया है। दोनों पर जब फायरिंग हुई पूरी वारदात कैमरे में भी कैद हुई है। हमलावरों ने मौके से भागने का प्रयास नहीं किया, बल्कि पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। सूचना मिलते ही भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी है।
24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उमेश पाल प्रयागराज में हुए राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह थे। उमेश जैसे ही अपनी गाड़ी से उतरे, वैसे ही बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी थी। . बदमाशों ने इस हत्याकांड को 44 सेकेंड में अंजाम दिया था तथा इस हत्याकांड में अतीक पर साजिश रचने का आरोप है।