पलामू। पश्चिमी सिंहभूम में चाईबासा जिले के टोटो थाना क्षेत्र में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और हवलदार गौतम कुमार ने बलिदान दिया। सब इंस्पेक्टर अमित कुमार तिवारी के अंतिम दर्शन के लिए बुधवार को सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। उनका शव मंगलवार रात दो बजे के करीब पलामू के नरेला थाना क्षेत्र के तोलरा स्थित पैतृक गांव पहुंचा।
शहीद अमित तिवारी की अंतिम संस्कार तोलरा में कोयल नदी के तट पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। पैतृक घर से शव यात्रा निकलकर कोयल नदी के तट पर जाएगी। अंतिम संस्कार के दौरान पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम, आईजी राजकुमार लकड़ा, सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार, पलामू एसपी रिष्मा रमेशन, एसडीपीओ सुजीत कुमार समेत कई टॉप अधिकारी मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि अमित तिवारी 2012 बैच के सब इंस्पेक्टर थे और पिछले कुछ महीने से झारखंड जगुआर में तैनात थे।