कोडरमा। जिले में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी। कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न करवाने के लिए सभी केंद्रों में विधि व्यवस्था चाक चैबंद रखने को लेकर पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है, वहीं शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न करवाने को लेकर एसडीओ रिया सिंह के द्वारा सभी केंद्रों में 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू किया गया है, दायरे के अंदर बैठक करने, भीड़भाड़ रखने, परीक्षा सम्बन्धी गोपनीयता को भंग करने पर पूरी तरह निषेधाज्ञा लागू किया गया है।
गौरतलब हो कि इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा में जिले भर से 13,384 और इंटर (तीनों संकाय) की परीक्षा में 10,438 छात्र छात्राएं शामिल होंगे। इसके लिए जिले में 37 केंद्र बनाए गए हैं, इसमें मैट्रिक परीक्षा के लिए 25 और इंटर के लिए 12 परीक्षा केंद्र शामिल हैं, परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए सभी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मैट्रिक परीक्षा के लिए 25 और इंटर के लिए बनाए गए हैं 12 केंद्र शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मैट्रिक परीक्षा के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जबकि इंटर (तीनों संकाय) के लिए 12 केंद्र बनाए गए हैं।
मैट्रिक परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्रों में परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा, गांधी उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया, सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय कोडरमा, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय डूमरडिहा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय इंदरवा देहाती, रामलखन सिंह यादव इंटर काॅलेज झुमरीतिलैया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय उरवां, झुमरीतिलैया काॅमर्स इंटर कॉलेज, आदर्श मध्य विद्यालय चंदवारा, रा.मो.म.मो प्लस टू उच्च विद्यालय चंदवारा, सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय मरकच्चो, परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय देवीपुर मरकच्चो, उच्च विद्यालय फुलवरिया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेहराडीह, राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय डोमचांच, इंटर महाविद्यालय डोमचांच, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बच्छेडीह, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय जयनगर, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय जयनगर, कन्या मध्य विद्यालय जयनगर, राज्य सम्पोषित प्लस टू उच्च विद्यालय बासोडीह सतगावां, मध्य विद्यालय बासोडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलीडीह सतगावां एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुट्टा सतगावां के नाम शामिल हैं।
वहीं इंटर के लिए बनाए गए 12 परीक्षा केंद्रों में परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय कोडरमा, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय डूमरडिहा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पत्थलडीहा, सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया, गांधी उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय इंदरवा देहाती, रामलखन सिंह यादव इंटर काॅलेज झुमरीतिलैया, इंटर महाविद्यालय डोमचांच, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बच्छेडीह, झुमरीतिलैया काॅमर्स इंटर काॅलेज और स्थापना अनुमति प्राप्त उच्च विद्यालय फुलवरिया डोमचांच के नाम शामिल हैं।