लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत की मौजूदगी में संघ पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को निरालानगर के सरस्वती कुंज स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में शुरू हुई। बैठक में डॉ. भागवत अवध प्रांत के पदाधिकारियों के साथ संघ कार्य विस्तार, शताब्दी वर्ष की कार्य योजना और अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में संघ की भूमिका पर चर्चा करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि चार दिवसीय प्रवास पर लखनऊ पहुंचे डॉ. भागवत पूरे समय निरालानगर में ही रहेंगे। इस दौरान वह प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्य विभागों के संबंध में चर्चा व मार्गदर्शन करेंगे। लखनऊ में चल रही बैठक में सरसंघचालक का फोकस संघ द्वारा संचालित गतिविधियों पर रहेगा। समाज में परिवर्तन लाने के उद्देश्य से संघ के स्वयंसेवक धर्मजागरण, गोसेवा, ग्राम विकास, सामाजिक समरसता, पर्यावरण एवं कुटुम्ब प्रबोधन के क्षेत्र में काम करते हैं। बैठक में सामाजिक समरसता, पर्यावरण एवं कुटुम्ब प्रबोधन पर विशेष चर्चा होगी।