कोडरमा। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आगामी 27 अप्रैल को विद्युत विभाग से संबंधित एवं चेक बाउंस से संबंधित मामलो के निष्पादन को लेकर विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने के लिए कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के प्रकोष्ठ में कोडरमा न्याय मंडल के सभी न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विरेंद्र कुमार तिवारी एवं संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिषेक प्रसाद ने किया। बैठक में आगामी 27 अप्रैल को विद्युत विभाग से संबंधित मामलों एवं चेक बाउंस से संबंधित मामलों के अधिक से अधिक निष्पादन किये जाने की दिशा में विचार विमर्श किया गया।
वहीं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी न्यायिक पदाधिकारियों को चेक बाउंस एवं विद्युत विभाग से संबंधित मामलों को चिन्हित कर उनके पक्षकारों को नोटिस भेज कर सूचित करने के निर्देश दिया। वहीं सभी न्यायिक पदाधिकारियों को अपने-अपने न्यायालय में लंबित चेक बाउंस एवं विद्युत विभाग के मामलों का अधिक से अधिक निष्पादन की दिशा में सक्रिय पहल किए जाने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि विद्युत विभाग के विशेष न्यायाधीश सह जिला जज द्वितीय अजय कुमार सिंह के न्यायालय में लंबित विद्युत विभाग के मामलों के निष्पादन के लिए लोक अदालत के पूर्व 22 अप्रैल से 26 अप्रैल 2024 तक प्रतिदिन पूर्वाहन 10 बजे से विद्युत विभाग से संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए प्री-काॅन्सिलिएशन सीटिंग का आयोजन किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय लोक अदालत की तर्ज पर फाइन की आधी राशि चुकाने पर उनके मामलों का निष्पादन कर दिया जाएगा।
बैठक में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सैयद सलीम फातमी, जिला जज प्रथम गुलाम हैदर, जिला जज द्वितीय अजय कुमार सिंह, जिला जज तृतीय तरुण कुमार, जिला जज चतुर्थ वैशाली श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रताप चंद्रा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिषेक प्रसाद, अवर न्यायाधीश गौतम कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी कंचन टोप्पो, न्यायाधीश प्रभारी शिवांगी प्रिया, मुंसिफ दानिश नवाज, न्यायालय कर्मी रणजीत कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।