झरिया । सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सह झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह ने केंदुआ अग्नि कांड में मृतक के आश्रित अशोक गुप्ता को 12 लाख का भुगतान किया। गत दिनों केंदुआ बाजार के आजाद चौक के पास घर और दुकान (जनरल स्टोर) में हुए भीषण अग्नि हादसे में शिकार मृतकों के आश्रित सुभाष कुमार गुप्ता को मुआवजा राशि भुगतान करने पहुंची माननीय झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह। इस अग्नि हादसे में सुभाष गुप्ता के परिवार के तीन सदस्यों की मौत हुई थी।जिसमे मां उर्मिला देवी, बहन प्रियंका गुप्ता और पुत्री सौम्या उर्फ मौली गुप्ता शामिल है।
विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने शोकाकुल परिवार को मुआवजा राशि का 12 लाख का स्वीकृति आदेश मृतक के स्वजन अशोक गुप्ता को सौंपी। इस दौरान विधायक ने कहा की आपदा प्रबंधन विभाग से प्रति मृतक 4 लाख रुपए देने का सरकारी प्रावधान के तहत डीबीटी के माध्यम से लाभुक को 12 लाख का भुगतान किया गया है।
इस दौरान अंचल अधिकारी पुटकी विकाश आनंद, विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।