WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
मरकच्चो (कोडरमा)। बाल विकास परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका की मासिक बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका विभा कुमारी। बैठक में पंचायत के आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका उपस्थित हुई। बैठक में मासिक कार्ययोजना की समीक्षा की गयी। जिसमें उभरती विसंगतियों के बारे में चर्चा की गयी। आंगनबाड़ी सेविका को विभागीय स्तर पर कार्य योजना के लिए दिशा-निर्देश दिया गया।
वहीं धातृ महिलाओं की सूची के साथ-साथ टीएचआर, बच्चों को अल्पाहार व पोषाहार वितरण संबंधी निर्देश दिया गया। मौके पर ज्योति अग्रवाल, मुन्नी देवी, सुनीता बर्णवाल, सरिता ठाकुर, संगीता कुमारी, संजू कुमारी सहित सेविका व सहायिका मौजूद थीं।