WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने गुरुवार देर शाम उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ईंजी. रमाकांत पिप्पल द्वारा जारी की गई इस सूची में पार्टी के नौ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।
जारी सूची के अनुसार, बसपा ने जबलपुर पूर्व से बालकिशन चौधरी, अमरपाटन से छन्गे लाल कोल, भिंड से रक्षपाल सिंह कुशवाह, बैरसिया से विश्राम सिंह बौद्ध, सीहोर से कमलेश दोहरे, सोनकच्छ से डॉ. एसएस मालवीय, घट्टिया से जीवन सिंह देवड़ा, गुन्नौर से देवीदीन आशु और चंदला से दीनदयाल (डीडी) अहिरवार को उम्मीदवार बनाया है।