पूर्वी चंपारण।जिले के रक्सौल स्थित कनना रेलवे फाटक संख्या 16 सी पर कार्यरत गेट मैन संजय प्रसाद की रहस्यमय ढंग से मौत हो गयी है। जिसके बाद उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।बताया जा रहा है,कि मृतक जिले रामगढ़वा प्रखंड के बेला मुरला गांव के रहने वाले थे।जो प्रतिदिन अपने घर से आकर ड्यूटी करते थे। सोमवार की शाम भी वह ड्यूटी करने पहुंचे थे।ड्यूटी खत्म होने के बाद जब घर नही लौटे तो परिजनों ने उन्हे फोन किया लेकिन बार बार करने पर भी जब फोन रिसीव नही हुआ तो परिजन स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी।सूचना के बाद रक्सौल के प्रभारी थानाध्यक्ष एसआई एकता सागर और आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर दल बल के साथ रेलवे फाटक पहुंचे तो फाटक पर बने गुमटी का दरवाजा बंद मिला,जिसे तोड़ने के बाद उनके शव को बरामद किया गया।जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया गेट मैन की मृत्यु कैसे हुई यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद हत्या का कारण स्पष्ट होगा।उधर इस घटना की सूचना पर परिजनों का रो रो रोकर बुरा हाल है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now