नई दिल्ली: न्यूजीलैंड की महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रचते हुए पहली बार ख़िताब हासिल कर लिया। दुबई में खेले गए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को पराजित कर कीवी महिलाएं चैम्पियन बन गईं। एक ही दिन में न्यूजीलैंड की महिला और पुरुष दोनों टीमों ने इतिहास रचा। पुरुष टीम ने 36 साल बाद भारत में टेस्ट जीता।
ब्रूक-अमेलिया की शानदार बैटिंग
दक्षिण अफ्रीकी महिलाओं ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और कीवी टीम को खेलने के लिए आमंत्रित किया। अफ्रीकी टीम का यह फैसला सही साबित हुआ। जॉर्जिया प्लीमर महज 9 रन बनाकर आउट हो गईं। उनके बाद सुजी बेट्स भी 32 रनों के निजी स्कोर पर आउट होकर चलती बनीं।” सोफी डिवाइन भी 6 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलती बनीं। उनके बाद अमेलिया केर ने मोर्चा संभाल लिया और टीम को सहारा प्रदान किया। ब्रूक हैलिडे ने भी अपना कार्य बखूबी किया। दोनों ने न्यूजीलैंड को 100 के पार पहुंचा दिया।
केर ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन की पारी खेली। ब्रूक के बल्ले से 38 रनों की धाकड़ पारी देखने को मिली। न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 158 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट नॉनकुलुलेको म्लाबा ने झटके। उनको 2 विकेट मिले।
जवाबी पारी में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अच्छी बैटिंग की और पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े लेकिन बाद में कीवी टीम ने शिकंजा कस दिया। ब्रिट्स 17 और वुलफार्ट 33 रन बनाकर चलती बनीं। यहाँ से विकेट पतन शुरू हो गया और कीवी टीम ने दबाव बना दिया। ट्रायोन और डर्कसन ने क्रमशः 14 और 10 रन बनाए। अंततः दक्षिण अफ्रीकी टीम 9 विकेट पर 126 रन बना पाई और न्यूजीलैंड ने इतिहास रचते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली। अमेलिया केर और रोजमेरी ने 3-3 विकेट अपने नाम किये।
इसे भी पढ़े:- हम जो कहते हैं डंके की चोट पर करके दिखाते भी हैं, सरकार किसी से भेदभाव नहीं करती: PM MODI
इसे भी पढ़े:- पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले का दसवां आरोपित गिरफ्तार