पूर्वी चंपारण। जिले के रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र में मंगलवार की शाम एक वृद्ध को चाकू से गोदकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है।
मृतक की पहचान मजुंराहा मुसहर टोली के रहने वाले 60 वर्षीय किशुनदेव मांझी के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना को लेकर मृतक के भाई जगन्नाथ मांझी उर्फ टक्कू मांझी ने रघुनाथपुर ओपी में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराया है। थाना में दिए आवेदन में जगन्नाथ मांझी ने बताया है कि मंगलवार की देर शाम में उनके भाई किशुनदेव मांझी दरवाजे पर बैठे हुए थे,उसी दौरान गांव के ही लालबाबू सहनी उर्फ चोईट सहनी बाइक से आया और उनके भाई से झगड़ा करने लगा। फिर उसने अपने कमर से चाकू निकाला और उन्हें ताबड़तोड़ चाकू से गोद कर मौके से फरार हो गया। वही इस बाबत रघुनाथपुर ओपी प्रभारी विकास कुमार पासवान ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा और शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वही त्वतरित कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।