WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
डोमचांच (कोडरमा)। फ्यूजन फाइनेंस अपने सीएसआर इनिशिएटिव के तहत अनाहत फोर चेंज फाउंडेशन के साथ गरिमा परियोजना के अंतर्गत माहवारी स्वच्छता एवं जागरूकता को लेकर बेहराडीह पंचायत स्थित मंदिर प्रांगण में माॅड्यूल प्रारूप का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें हेल्थ ट्रेनर प्रीति, अर्चना कुमारी ने माहवारी प्रक्रिया पर खुलकर चर्चा की। साथ ही पैड का सही उपयोग और निपटार के बारे में बताई। इसके अलावा माहवारी से जुड़े वैज्ञानिक तर्क को समझाया कि कैसे यह मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य जुड़ा है।
वहीं मुखिया खुशबू कुमारी ने कहा कि अब माहवारी पर खुल के चर्चा करने के साथ-साथ पुरुषों की भी भागीदारी होनी चाहिए। मौके पर कुमारी दीप्ति, नेहा कुमारी, मुन्नी देवी, प्रभाकर कुमार, पंकज यादव, मालती देवी आदि मौजूद थे।