नई दिल्ली। कांग्रेस ने संविधान को अंगीकृत करने की 75वीं वर्षगांठ पर संसद के दोनों सदनों में दो दिवसीय चर्चा कराए जाने की मांग की है।
कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने सदनों में क्रमशः सभापति और अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपना आग्रह प्रकट किया है।
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत में आज इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पहले भी ऐसे अवसरों पर विशेष चर्चा कराई गई है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन चाहता है कि इस महत्वपूर्ण अवसर पर दोनों सदनों में सभी राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को संविधान पर अपना श्रद्धा प्रकट करने का अवसर मिले।
उन्होंने कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर की 125वीं जन्म जयंती, भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ और स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर भी इस तरह की चर्चाएं आयोजित की जा चुकी हैं।