मरकच्चो (कोडरमा)। मुहर्रम को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख विजय कुमार सिंह एवं संचालन थानाध्यक्ष सौरभ कुमार शर्मा व रवि शंकर सिंह संयुक्त रूप से की।
बैठक में सीओ परमेश्वर कुशवाहा, भाजपा जिला महामंत्री सह समाजसेवी राजकुमार यादव, एसआई गोविंद सिंह, एएसआई मदन मोहन शर्मा, एएसआई राम बली सिंह, मुखिया रणजीत सिंह, सांसद प्रतिनिधि सकलदेव सिंह, तौकीर अहमद के साथ प्रखंड के जनप्रतिनिधियों व सदस्यों ने मुख्य रूप से भाग लिया। वहीं प्रखंड प्रमुख विजय कुमार सिंह ने त्योहार को शांति एवं भाईचारे माहौल में मनाने की अपील की। वहीं सीओ ने कहा कि मुहर्रम को लेकर प्रशासन सजग है। किसी भी समस्या पर प्रशासन को सूचित करें। वहीं थानाध्यक्ष ने आपसी सद्भाव के साथ संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।
मुहर्रम को लेकर चिन्हित जगहों पर गश्ती की जाएगी। बैठक में सरफराज नवाज खान, रंजीत कुमार सिंह, टिपन पासी, सुरेन्द्र यादव, बसन्त साव, सुनील यादव, राजेश पासवान, सदानन्द यादव, अनेश्वर सिंह, मो.जाकीर हुसैन, मो. करीम, बालदेव महतो समेत कई लोग मौजूद थे।
इस खबर को पढ़ें: झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने लोक अदालत का किया निरीक्षण
इस खबर को पढ़ें: कर्माधाम मंदिर में बिछडा हाथी ने जमकर मचाया उत्पात