खूंटी। कर्रा प्रखंड के बमरजा पंचायत मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में सरना सनातन जागरण मंच की बैठक शनिवार को गोलो उरांव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में प्रखंड की 19 पंचायतो के सरना सनातन धर्म के लोगों उपस्थित हुए और सरना सनातन धर्म को संगठित करने और आगे बढ़ाने के संबंध में विचार रखे। लालचंद प्रधान ने सरना धर्म के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि सरना सनातन एक ही है।
उन्होंने कहा कि सरना भाइयों को प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, जिसे हर हाल में हम लोगों को रोकना है। बैठक में वीरेंद्र सोनी, शिवकुमार केसरी, नागेंद्र सिंह, सुधीर सिंह के अलावा अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। सभी ने सरना सनातन को एकजुट होने और संगठित रहने पर जोर दिया। गोलो उरांव ने कहा कि हमें अपने परिवार के साथ-साथ समाज के लिए भी समय निकालने की आवश्यकता है। खासकर युवा पीढ़ी को समाज के उत्थान के लिए आगे आने की आवश्यकता है।