नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को 3 देशों की यात्रा के अंतिम पड़ाव सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) के लिए पापुआ न्यू गिनी से रवाना हो गए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की पपुआ न्यू गिनी की बेहद प्रभावशाली पहली यात्रा संपन्न हुई। इस दौरान उन्होंने प्रशांत द्वीपीय मित्र देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। अब प्रधानमंत्री का अगला गंतव्य सिडनी है।
अपने विदाई संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि पापुआ न्यू गिनी की यात्रा ऐतिहासिक रही। वह इस अद्भुत राष्ट्र के लोगों से मिलने की यादें संजो कर रखेंगे। नेताओं के साथ बातचीत करने और अपने अपने देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने का अवसर भी मिला।
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री जेम्स मारापे का इस गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वह अब आस्ट्रेलिया में विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सिडनी जा रहे हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस के साथ मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-न्यूजीलैंड संबंधों के सभी क्षेत्रों में हुई प्रगति की समीक्षा की।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि हमने दोनों देशों के बीच वाणिज्य और सांस्कृतिक संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ करने पर बातचीत की।