खूंटी। खूंटी जिले के ग्रामीण इलाकों में हो रही अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। गुरुवार को पुलिस ने खूंटी, सायको, अड़की, मारंगहादा और मुरहू थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर 8.50 एकड़ खेत में लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया। पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि खूंटी थाना के ग्राम मारंगहातू में एक एकड़, सायको थाना क्षेत्र के ग्राम ओतोंगओड़ा में तीन एकड़, मारंगहादा थाना क्षेत्र के ग्राम डेव में एक एकड़, अड़की थाना क्षेत्र के ग्राम भुरुसुडीह में दो एकड़ और मुरहू थाना क्षेत्र के ग्राम केवड़ा में 1.5 एकड़ में लगी अवैध अफ़ीम खेती को नष्ट किया गया।
इससे पूर्व पुलिस ने भी विभिन्न इलाकों में अभियान चलकर नौ एकड़ खेत में लगी पोस्ते की खेती को नष्ट कर दिया था। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दक्षिणी छोटानागपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक अनूप बिरथरे ने खूंटी थाना परिसर में जिले के वरीय और कनीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर अफीम की खेती के खिलाफ लगातार और व्यापक अभियान चलाने का निर्देश दिया था। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि जिस थाना क्षेत्र में अफीम की अवैध खेती होगी, वहां के थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।