रांची। राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्कूली छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन गंभीर हैं। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर शनिवार को रांची पुलिस को सख्त निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द छेड़खानी करने वालों पर कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। विशेष अनुसंधान टीम गठित की गई है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की सुनिश्चित की जाएगी।
सड़क पर सन्नाटे का उठाया फायदा
उल्लेखनीय है कि कोतवाली थाना क्षेत्र में स्कूली छात्राओं के साथ सीसीटीवी में कैद छेड़छाड़ का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक अधेड़ उम्र के स्कूटी सवार व्यक्ति ने छात्राओं को छूने का प्रयास किया।जानकारी के मुताबिक अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला की छात्राओं के साथ शुक्रवार को यह छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया गया है और सुबह के समय यह घटना घटी है। सुबह के समय ठंड की वजह से सड़क पर थोड़ा सन्नाटा रहता है।
हालांकि जिस शख्स ने छेड़खानी की है। उसने अपने चेहरे को ढक रखा है। घटना के बाद कोतवाली थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह घटना सोनार गली के बगल वाले सड़क की बताई जा रही है। कोतवाली थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद उस शख्स की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम की ओर से आसपास के और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। साथ हो चश्मदीद की भी तलाश की जा रही है। जिसके आधार पर उस मनचले शख्स के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
अभिभावक सुरक्षा के संदर्भ में चिंतित
इस घटना के बाद छात्राएं एवं उनके अभिभावक सुरक्षा के संदर्भ में चिंतित, भयभीत एवं आक्रोशित है। घटना की जांच करते हुए असामाजिक एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति की गिरफ्तारी कर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए ताकि समाज में ऐसे मनचलों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत हो। विद्यार्थी परिषद इस संदर्भ में राज्य में महिला सुरक्षा के लिए कठोर कानून बने और ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को कठोरता दंड मिले, इसके लिए अपने शिष्टमंडल के साथ महामहिम राज्यपाल से भी मुलाकात करेंगी।
डीजीपी की ओर से महिला सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश
राज्य के डीजीपी अनुराग गप्ता महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर है। उन्होंने राज्य पुलिस को निर्देश भी दिए है कि किसी भी हाल में महिलाओं के साथ छेड़खानी जैसी घटनाएं न हो। ऐसे में अब जब राजधानी रांची में ही छेड़खानी की घटना सामने आई है। तो यह रखना होगा कि पुलिस कितनी गंभीरता से इसे लेती है और कितनी त्वरित कार्रवाई होती।