कन्नड़ फिल्मों की एक्ट्रेस राम्या उर्फ दिव्या स्पंदन ने हाल ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक खुलासा किया है, जिसका कनेक्शन राहुल गांधी से है। राम्या ने बताया है कि किस तरह वह पिता की मौत के बाद सुसाइड करने के बारे में सोच रही थीं। लेकिन राहुल गांधी ने उस मुश्किल वक्त में उनकी मदद की। राम्या एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि नेता भी रही हैं। राम्या ने यह खुलासा पॉपुलर टॉक शो ‘वीकेंड विद रमेश सीजन 5’ में किया। इस शो पर बातचीत में राम्या ने अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर के बारे में खुलकर बात की।
राम्या ने बताया कि पिता आरटी नारायण के निधन के बाद वह बहुत ही बुरे वक्त से गुजर रही थीं। वह बुरी तरह टूट चुकी थीं और कुछ समझ नहीं पा रही थीं कि क्या करें। तब वह सुसाइड करने के बारे में भी सोचने लगी थीं। लेकिन तब राहुल गाँधी ने उन्हें इमोशनली सपोर्ट किया और हौसला बढ़ाया।
‘राहुल गांधी ने इमोशनली सपोर्ट किया’
राम्या ने कहा, ‘मेरी मां का मेरी जिंदगी में बड़ा प्रभाव रहा है। इसके बाद पिता का और फिर तीसरे नंबर पर राहुल गांधी का। जब मेरे पिता का निधन हुआ तो मैं बुरी तरह टूट गई थी। मैं सुसाइड करने के बारे में सोचने लगी थी। मैं एकदम खो गई थी। मैं चुनाव भी हार गई। मैं तब बहुत ही दुख से गुजर रही थी। उस मुश्किल वक्त में राहुल गांधी ने मेरी मदद की और इमोशनली सपोर्ट किया।’
हौसले से डटी रहीं राम्या
राम्या ने आगे बताया, ‘मेरे पिता की मौत के दो हफ्ते बाद मैं संसद में थी। न तो मैं किसी को जानती थी और न ही कुछ समझ आ रहा था। संसद की कार्यवाही के दौरान भी मैं मौजूद रही। लेकिन मैं सबकुछ सीखा। मेरे अंदर जो दुख था, उसपर पार पाकर मैंने काम में मन लगाया। मांड्या के लोगों ने मुझे बहुत हौसला दिया।’