चतरा। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। सभी नेता कार्यक्रम की तैयारी में तन मन धन से लग जाएं। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी प्रसाद यादव के संदेश एवं नीति को बताने का काम करें।
मनोज ने बुधवार को कहा कि सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत चतरा जिला से होगा। 28 सितंबर को चतरा और 29 सितंबर को पलामू जिला में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रभारी राजद के राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी , राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव,पूर्व मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ,सांसद अभय कुशवाहा सहित अन्य कई नेता कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे।