मुंबई। फिल्म अभिनेता सलमान खान को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस के एक व्हाट्सएप नंबर पर मिली इस धमकी भरे मैसेज में कहा गया है कि 5 करोड़ रुपये दो वर्ना हालत बाबा सिद्दीकी से बदतर होगी। मुंबई पुलिस ने इस व्हाट्सएप मैसेज की छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा संदेश मिला है। मैसेज भेजने वाले ने कथित तौर पर धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो “सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी।” मैसेज में कहा गया है कि “इसे हल्के में न लें, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी।” इस धमकी भरे मैसेज के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (66) की 12 अक्टूबर की रात मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई गैंग की काफी पुरानी दुश्मनी है। यह गैंग सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है। यह मैसेज करने वाले ने दावा किया है कि वो सलमान और लॉरेंस गैंग के बीच आपस में समझौता करा देगा।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
इस मामले को मुंबई पुलिस ने बहुत ही गंभीरता से लिया है और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। दरअसल, सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से पहले भी कई बार धमकी मिल चुकी है। कुछ महीने पहले ही उनके घर पर भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हमला कराया था। उनके घर पर फायरिंग हुई थी, हालांकि इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार भी कर लिए गए थे।
इधर मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से माहौल गरम है। अब सलमान खान को मिली हालिया धमकी से हड़कंप मच गया है। कुछ दिन पहले मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य को पनवेल से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वो पाकिस्तान में बैठे अपने कथित आका डोगर के संपर्क में था।
इसे भी पढ़े:- मोतिहारी पुलिस ने किया जहरीली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन
इसे भी पढ़े:- कैथल पहुंची मुंबई क्राइम ब्रांच की टीमें, गुरमेल के दोस्तों से की पूछताछ