WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
साबरकांठा (गुजरात)। साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में आज सुबह हुए सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति की हालत गंभीर है।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा मोडासा कड़वा पाटीदार समाज वाड़ी के पास हुआ। यहां पर शामलाजी से अहमदाबाद आ रही इनोवा एक ट्रेलर के पीछे से टकरा गई। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।
कार के परखच्चे उड़ गए
हादसे के बाद कार की हालत इतनी खराब थी कि इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। ट्रक से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और दमकल विभाग ने कटर का इस्तेमाल कर लाशों को बाहर निकाला।
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची
इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोग अहमदाबाद के निवासी थे।हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ, और सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।