बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बलरामपुर-उतरौला मार्ग पर बजाज चीनी मिल गेट के पास अज्ञात वाहन की टक्कर एक कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर जांच में जुट गई है।
देवरिया जिले के श्रीरामपुर थाना के बंकुल गांव निवासी सोनू शाह परिवार के साथ कार से उत्तराखंड से वापस देवरिया लौट रहे थे। बलरामपुर से उतरौला मार्ग पर शुक्रवार की रात जब वह श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के बजाज चीनी मिल गेट के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में कार के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सोनू समेत परिवार के छह सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थानाध्यक्ष विपुल पाण्डेय ने बताया कि एक मृतक की पहचान हो गई है। हादसे की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। बताया जा रहा है कि मृतकों में सभी परिवार के ही सदस्य हैं। परिजन आ रहे हैं, इसके बाद स्थिति साफ हो सकेगी। जारी……