खूंटी। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ जिले के अधिक से अधिक लाभुकों को मिले, इसके लिए विगत 18 जून से खूंटी जिले में प्रखंड स्तरीय विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत कैंप लगाकर गर्भवती महिलाओं से आवेदन प्राप्त किये गये।
इस दौरान जिन गर्भवती महिलाओं का बैंक खाता नहीं खुला है, उन सभी का प्रखंड स्तर पर कैंप के माध्यम से बैंक खाता खुलवाया गया। साथ ही आधार अपडेट और आधार को खाता से लिंक भी कराने का कार्य किया गया। यह कार्य वर्तमान में विभिन्न प्रखंडो में जारी है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रथम एवं द्वितीय गर्भवती महिलाओं को क्रमश पांच हजार एवं छह हजार की राशि दी जाती है। द्वितीय प्रसव में बालिका का जन्म हो, तभी इस योजना का लाभ दिया जा सकता है। प्रथम प्रसव में दो किस्तों में भुगतान किया जाता है। प्रथम किस्त में तीन हजार की राशि और द्वितीय किस्त में दो हजार की राशि जाती है। द्वितीय प्रसव में एकमुश्त छह हजार की राशि दी जाती है।