बेगूसराय। खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बिदुलिया गांव में आपसी विवाद को लेकर पड़ोसी द्वारा महिला को गोली मारकर घायल करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया है। टीम द्वारा गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी किया जा रहा है।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि कल शाम बिदुलिया गांव में आपसी विवाद को लेकर पड़ोसी मुकेश महतो उर्फ सरदार द्वारा पड़ोस की महिला अमरजीत महतो की पत्नी लक्ष्मी देवी को बाएं हाथ में गोली मार दिया गया था। घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थानाध्यक्ष दस मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंच गए।
वहां से महिला को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी मुकेश उर्फ सरदार घर से फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए मंझौल डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। जिसमें अंचल निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
इधर, सदर अस्पताल में भर्ती घायल महिला ने बताया कि मुकेश ने उसे विश्वास में लेकर एसएचजी से 50 हजार रुपये लोन निकलवा कर ले लिया। जिसका किश्त भी समय पर दे रहा था। लेकिन विगत दो महीने से किश्त नहीं दे रहा है तथा बुरी निगाह रखता है। शनिवार की शाम मुकेश महतो मेरे घर पर आया तथा मेरे साथ गलत करना चाहा।
हमने विरोध किया तो मुकेश ने अपने कमर से पिस्तौल निकालकर गोली मार दिया। महिला ने बताया कि मुकेश अपराधी प्रवृत्ति का है तथा शराब का अवैध निर्माण और बिक्री करता है। उसने मेरे बच्चे को भी जान से मारने की धमकी दिया है। मेरे पति परदेश में मजदूरी करते हैं तथा मैं बच्चों के साथ गांव में रहती हूं। गिरफ्तार नहीं होने पर वह कोई भी घटना कर सकता है।