झुमरीतिलैया (कोडरमा)। झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में रामलखन सिंह यादव इंटर काॅलेज झुमरीतिलैया के छात्र-छात्राओं ने इंटर कला, विज्ञान व वाणिज्य में छात्रों के शानदार प्रदर्शन से काॅलेज का कुल परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विज्ञान संकाय में 94 प्रतिशत, कला संकाय में 99 प्रतिशत व वाणिज्य में 100 प्रतिशत परिणाम रहा।
इंटर विज्ञान में शानदार प्रदर्शन जिला टाॅप 10 में महाविद्यालय की 9 छात्र-छात्राएं
जिले में टाॅप टेन में महाविद्यालय के 9 छात्र-छात्राएं शामिल हैं, जिनमें अजीत पंडित 449 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे, शिकू मोदी 445 अंक के साथ चैथे, मुस्कान प्रवीण व अमित साव 444 अंक प्राप्त कर पांचवें, पवन यादव व सिमरन कुमारी 441 अंक प्राप्त कर सातवें, अंशु कुमारी 440 अंक प्राप्त कर आठवें, सूरज कुमार व मो साजिद 439 अंक प्राप्त कर जिले में नौवें स्थान पर रहे। विज्ञान में 647 बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रहे।
इंटर वाणिज्य संकाय में महाविद्यालय के टाॅप 10 में चार छात्र-छात्राएं
वाणिज्य संकाय में महाविद्यालय के चार छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा। जिले में टाॅप 10 में महाविद्यालय के चार छात्राएं शामिल हैं, जिनमें सृष्टि कुमारी 463 अंक प्राप्त कर राज्य में आठवां व जिले में पहला स्थान प्राप्त की। वहीं ईशा कुमारी 453 अंक के साथ चैथे, शिवांगी कुमारी 447 अंक के साथ छठे, सूरज कुमार शर्मा 432 अंक के साथ दसवें स्थान पर रहे।
परीक्षा में छात्रों के उम्दा प्रदर्शन पर प्राचार्य डाॅ. जितेंद्र बहादुर ने प्रश्नता जाहिर करते हुए कहा कि काॅलेज के शिक्षकों व छात्रों के कठिन परिश्रम से हमेशा ही परिणाम बेहतर रहा है। उन्होंने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर न केवल अपने अभिभावकों का बल्कि काॅलेज और जिला का भी नाम रौशन किया है। उन्होंने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
विद्यार्थियों की सफलता पर काॅलेज अध्यक्ष डाॅ नीरा यादव, सचिव अजय प्रताप सिंह, उप प्राचार्य प्रो. कमलेश कमल, प्रो. उमेश प्रसाद सिंह, प्रो. आर के गुप्ता, डाॅ. पी एल यादव, डाॅ. नीता कुमारी, प्रो. एस जोजो, प्रो. एस के पटेल, प्रो. समसुद्दीन, प्रो. दिनेश यादव, प्रो. नित्यानंद पांडेय, प्रो. पी एन सिन्हा, प्रो. उषा कमल, प्रो. चंदन कुमार, प्रो. सविता कुमारी, प्रो. अभिषेक रंजन, प्रो. प्रीति कुमारी, मो. मोजिब फैज, बालेश्ववर यादव, कोलेश्वरा यादव, विष्णुदेव यादव, विशेश्वर यादव, रामचंद्र यादव, ललन यादव, विजय कुमार यादव, नयन सिंह, राजेश कुमार, सुभाष यादव, राहुल सिंह सहित काॅलेज के सभी कर्मियों ने बधाई दी।