जयनगर (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत नईटांड से विगत 10 दिसंबर को लापता युवक मुन्ना कुमार साव का शव पुलिस ने सोमवार की सुबह घर के बगल एक कुआं से बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। मृतक युवक 10 दिसंबर को सुबह अपने घर से घूमने के लिए निकला था, जो देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा। वहीं परिजन द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद मुन्ना कुमार साव नहीं मिलने पर मृतक की मां नईटांड निवासी चमेली देवी ने 11 दिसंबर को जयनगर थाना में आवेदन देकर लापता होने का मामला दर्ज कराया था।
वही सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने घर के बगल एक कुआं में तैरता हुआ शव देखा, इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं थाना प्रभारी बबलू कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कुआं से बाहर निकाला। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों द्वारा किसी प्रकार का हत्या व मारकर कुआं में डालने का शिकायत को लेकर थाने में आवेदन नहीं दिया गया है। मृतक के परियजनों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण कुआं में गिरने से उसकी मौत हो गयी है। वहीं पुलिस यूडी केस दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।