टेक डेस्क: गर्मी का मौसम अपने चरम पर है और हर कोई भीषण चिलचिलाती गर्मी से परेशान है। गर्मी में अगर आप घर के अंदर हैं तो राहत देने के लिए सबसे बेस्ट है एयर कंडीशनर। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ऑफिस, दुकान या घर में ऐसी जगह नहीं होती जहां एसी को फिट किया जा सके। ऐसे में काम आएगा पोर्टेबल एसी यानी कहीं भी उठाकर अपनी जरूरत के मुताबिक फिट करने वाला एयर कंडीशनर। जी हां, आज हम आपको एक ऐसे ही AC के बारे में बता रहे हैं जिसे यूज करने के लिए आपको इसे दीवार या फिर खिड़की पर फिट करने की टेंशन नहीं होगी। जानते हैं Cruise Portable AC Portaqool 1w की कीमत व फीचर्स के बारे में…
क्रूज के इस पोर्टेबल एसी को 46,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी की वेबसाइट पर 1.5 टन क्षमता वाले इस पोर्टेबल एसी को 55,900 रुपये की जगह 46,990 रुपये में बेचा जा रहा है। आप चाहें तो ऑफलाइन क्रूज स्टोर पर जाकर भी इस AC को खरीद सकते हैं।
क्रूज का यह पोर्टेबल एसी डस्ट फिल्टर के साथ आता है। इसमें 100 प्रतिशत कॉपर कन्डेन्सर का इस्तेमाल किया गया है। 2D Auto Airflo के साथ आने वाले इस एसी में ब्लू-टेक प्रोटेक्शन मिलता है। इस एयर कंडीशनर में बिल्ट-इन कास्टर व्हील्स दिए गए हैं।
क्रूट के इस पोर्टेबल एसी में वायरलेस रिमोट कंट्रोल दिया गया है। इसमें एक्सपेंडेबल एग्जॉस्ट हॉज मिलता है। इसके अलावा इसमें एक एलईडी डिस्प्ले कंट्रोल पैनल भी है जिस पर तापमान, मोड जैसी जानकारी मिलती है।
1.5 टन क्षमता वाले इस पोर्टेबल एसी को 110 स्क्वायर फीट तक के कमरे के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका वजन 44 किलोग्राम और इनडोर यूनिट का डाइमेंशन 370x595x815 mm है।