पलामू। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के द्वारा जनता शिवरात्रि महाविद्यालय में छात्रों के नामांकन को लेकर हंगामा किया। नेतृत्व जिला संयोजक नितीश दूबे ने किया। हंगामा करते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि जनता शिवरात्रि महाविद्यालय में नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के द्वारा सभी छात्रों का नामांकन एप्रूव होने के बाद भी नामांकन नहीं लिया जा रहा है। छात्रों के बीच असंतोष व्याप्त है। निराशा उत्पन्न हो गई।
परिषद कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य कक्ष में हंगामा करते हुए छात्र शक्ति राष्ट् शक्ति, महाविद्यालय प्रशासन मुर्दाबाद, जब जब छात्र बोला है राज सिंहासन डोला है आदि कई नारे लगाए। प्राचार्य कक्ष में कई घंटे के हंगामे के बाद सभी छात्रों का नामांकन सुनिश्चित करने के लिए शोधित सूचनार्थ प्रकाशित किया गया।
मौके पर परिषद के विभाग संयोजक अभय वर्मा ने कहा कि नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालय में दिन प्रतिदिन छात्रों के नामांकन लागातार कम होना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। महाविद्यालय-विश्वविद्यालय की शोभा छात्रों से है। लगातार नामांकन की संख्या घटना चितनिए विषय हैं।