WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। विधानसभा जीत के बाद समर्थकों का उत्साहित हुजूम ने डाॅ. नीरा यादव के प्रति अपना जोरदार स्वागत किया और लोगों का उत्साह देख विधायक का मन गदगद हो गया। उन्होंने कहा कि मैं जीवन भर जन सेवा करती रहूंगी, मैं आपके प्यार को कभी भुला नहीं सकती। वहीं उन्होंने कहा कि यह जीत कोडरमा के हर एक जनता की जीत है।
धन बल अशांति पर कोडरमा की सम्मान की जीत है, मेहनत किए हर एक कर्मठ जुझारू कार्यकर्ता की जीत है। मैं उन्हें बारंबार नमन करती हूं। मैं अब विकास के अधूरे कार्य को आगे पूरा करूंगी। आपके साथ से आपके विश्वास से आपके प्यार से कोडरमा को सम्मान मिला है।