हजारीबाग: चरही थाना क्षेत्र के रांची-पटना मार्ग चरही घाटी यूपी मोड़ के पास सोमवार की देर रात सड़क हादसा हो गया. यहां हजारीबाग की ओर से आ रहे एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी गौतम कुमार दल-बल के साथ मौक़े पर पहुंचे और शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तीनों मृतकों की पहचान हो गई है. जिसमें राहुल अग्रवाल, दिपेश प्रसाद और चालक हेमंत प्रसाद शामिल हैं. सभी रामगढ़ जिले के पेटरवार के ही रहने वाले हैं.
घटना की जानकारी मिलने के बाद उनके परिजन भी शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि तीनों युवक हजारीबाग में गाड़ी सर्विसिंग कराने के बाद वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क दुर्घटना में तीनों की मौत हो गई. सभी अलग-अलग परिवार के हैं.
थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया की इस घाटी में सड़क दुर्घटना के कारण अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं. जिसका एक कारण बताया जाता है कि घाटी की सड़क में काफी तीखे मोड़ और ढलान हैं. जिससे बाहर से आने वाले ट्रक चालकों को सड़क ठीक से दिखाई नहीं पड़ती और दुर्घटना हो जाती है.