पलामू। पलामू पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जन्म मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के तीन सक्रिय सदस्यों को सतबरवा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों किसी घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे। उससे पहले ही गुप्त सूचना पर उन्हें वाहन जांच के दौरान धर दबोचा गया। सोमवार को जेल भेज दिया।
मेदिनीनगर सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने सोमवार को सतबरवा थाना में बताया कि पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के तीन सदस्य रविवार रात्रि में किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से लातेहार जिले के छिपादोहर की ओर से अपाची बाइक पर सवार होकर सतबरवा आ रहे हैं। सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार के नेतृत्व में तुंबागड़ा के पास जांच टीम गठित की गई। इसी दौरान तीनों पुलिस को देखकर बाइक छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने तीनों को खदेड़कर पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि जेजेएमपी नक्सलियों के पास एक देसी मेड राइफल, एक देसी लोडेड कट्टा, छह जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया।
एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली विजय पासवान पलामू के होटाई गांव के रहने वाले जेजेएमपी नक्सली अखिलेश यादव के काफी ग़रीबी है। विजय के पास से देसी मेड राइफल बरामद हुई है। तीनों अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि रजडेरवा में बन रही पुलिया के मजदूरों के साथ लेवी के लिए मारपीट की थी एवं निर्माण कार्य रोकने की धमकी दी थी।
विजय पासवान लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के डबरा के मुड़ाथान टोले का रहने वाला है, जबकि अशोक कुमार यादव इसी थाना क्षेत्र के धावाडीह गांव का निवासी है। उसके खिलाफ लेस्लीगंज थाना में मामला दर्ज है। तीसरा नक्सली अखिलेश कुमार ठेमी सतबरवा का निवासी है।